कारण, लक्षण
बचाव के उपाय

किडनी स्टोन

Image credit: Getty

मिनरल्स और नमक के जमने से पथरी बन जाती है. यह ज़्यादातर कैल्शियम और यूरिक एसिड से बना पत्थर होता है.

क्या होता है

Video credit: NDTV

लक्षण

Image credit: Getty

पीठ और पेट में दर्द, उल्टी-उबकाई, पेशाब में जलन, पेशाब में खून, पेशाब में बार-बार संक्रमण होना. दिक्कत बढ़ने पर पेट में असहनीय दर्द होता है.

Image credit: Getty

कारण

Video credit: Getty

जब कैल्शियम ऑग्ज़ेलेट या फॉस्फेट के कण इतने ज्यादा हो जाते हैं कि वे पेशाब के ज़रिये नहीं निकल पाते और जमा होने लगते हैं, तो पथरी बन जाते हैं.

टमाटर, आलू, अमरूद, पालक या बीज वाले फल-सब्ज़ियां, जिनसे ऑग्ज़ेलेट की मात्रा बढ़ती है, नहीं खाने चाहिए.

क्या न खाएं

Image credit: Getty


बचाव के उपाय

सामान्य व्यक्ति को दिन में कम से कम 7-8 गिलास पानी पीना चाहिए. किडनी स्टोन हों, तो ज़्यादा पानी पीएं. यह स्टोन को बाहर करने में मदद कर सकता है.

Image credit: Getty

सेब के रस और सिरके में सिट्रिक एसिड होता है, जो किडनी स्टोन को छोटे-छोटे कणों में काटने का काम कर सकता है.

सेब का सिरका

Image credit: Getty

अनार का जूस आपके शरीर को पानी की कमी से बचाने में मदद करता है और प्राकृतिक तरीके से किडनी स्टोन में राहत दिलाता है.

अनार

Video credit: Getty

तरबूज में पोटैशियम होता है, जो यूरिन में एसिड लेवल को समान रख सकता है. यह किडनी को मज़बूत बनाने में भी मददगार है.

तरबूज

Image credit: Getty

सौंफ के साथ मिश्री, सूखा धनिया, बराबर माप में मिलाकर रात भर ठंडे पानी में भि‍गोकर रख दें. इसे सुबह खाली पेट लें, आराम मिल सकता है.

सौंफ

Video credit: Getty

हर घंटे कम से कम 200 मिली पानी पीएं. इससे कोशिकाओं में पानी की कमी नहीं होगी. ऐसा होने पर पथरी बनने के शुरुआती चरण में ही अणु बाहर निकल सकते हैं.

बचाव के उपाय

Image credit: Getty

एक बार पथरी होने के बाद यह दोबारा भी बन सकती है. सो, आहार का ध्यान रखें. रेड मीट, चाय, कॉफी, चावल, नमक, दूध और इसके उत्पादों से बचें.

हो सकती है दोबारा

Video credit: Getty

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. कोई भी नुस्खा अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें.

नोट

Image credit: Getty

अधिक जानकारी के लिए

Image credit: Getty

क्लिक करें